सामाजिक जीवन एवं सोशल मीडिया

  • सुनीता कुमारी

Abstract

सोशल मीडिया संचार के अन्य माध्यमों से अलग ऐसा साधन है जो इण्टरनेट के माध्यम से वर्चुवल वर्ड बनाता है। सोशल मीडिया सारे संसार को जोड़ने में सक्षम एक विशाल नेटवर्क है जिसके फलस्वरूप सार्वभौमिक स्तर पर सामाजिक जीवन में अलग-अलग तरह का परिवर्तन दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया के अनेकों प्लेटफार्म हैं जिसमें फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्ट्राग्राम, इण्टरनेट आदि के द्वारा समाज में प्रत्येक व्यक्ति अपने पुराने-नए सगे-सम्बन्धियों, रिस्तेदारों, दोस्तों से सम्बन्ध बनाए रखता है। इसके साथ ही साथ नए विचारों का सृजन करने, नवीन ज्ञान की प्राप्ति में तथा विद्यार्थियों के शैक्षिक जीवन में भी काफी सहयोग प्रदान कर रहा है। विश्वविद्यालयों, विद्यालयों में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राएँ अपनी शैक्षिक दक्षता को बढ़ाने के लिए आॅनलाइन शिक्षा प्राप्त करने में सोशल नेटवर्किंग के द्वारा अपने सहपाठियों एवं शिक्षकों से सहयोग प्राप्त कर रहे हैं। युवा वर्ग द्वारा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार प्राप्त करने में अपनी पहचान बनाने में सोशल साइटों के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त की जा रही हैं। सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक क्षेत्र के विकास में भी सोशल मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान है। इस प्रकार सामाजिक जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सोशल मीडिया का योगदान बढ़ रहा है।
How to Cite
सुनीता कुमारी. (1). सामाजिक जीवन एवं सोशल मीडिया. Academic Social Research:(P),(E) ISSN: 2456-2645, Impact Factor: 6.209 Peer-Reviewed, International Refereed Journal, 9(4). Retrieved from https://www.asr.academicsocialresearch.co.in/index.php/ASR/article/view/824